What's New

6/recent/ticker-posts

सामान्य जागरूकता के प्रश्न और उत्तर ( General Awareness Questions) Set 1

 

1. निम्नलिखित में से किसे फ़रवरी 2018 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया गया हैं?





2. वह ब्याज दर जो एक बैंक दूसरी बैंक से (हमारे देश की केन्द्रीय बैंक नहीं) अल्पकालीन ऋण के लिए वसूलता हैं, _____ कहलाती हैं?





3. सेपा (SEPA) यूरोपीय यूनियन द्वारा बैंकिंग लेनदेन की सुलभता के लिए एकीकृत भुगतान पहल हैं. यह किस मुद्रा में परिवर्तनीय हैं?





4. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में ओडिशा और छत्तीसगण राज्यों के बीच ______ नदी जल के लिए चल रहे दीर्घकालिक विवाद के अधिनिर्णयन के लिए एक अधिकरण के गठन का निर्णय लिया हैं.





5. भारतीय अनुसंधान संगठन (इसरो) ने वर्ष 2020 में सूर्य के अध्ययन के लिए किस भारतीय मिशन के लोंच करने की योजना बनायी हैं?





6. किसी आपातकालीन स्थिति में जब अंतबेंकिय तरलता पूर्ण रूप से ख़त्म हो जाए तब बैंक, ‘मार्जिनल स्टेंडिंग फैसिलिटी (MSF)’ का उपयोग कर किससे उधार ले सकता हैं?




7. मुद्रा बैंक का उद्देश्य _______ हैं?





white Notes here if any

8. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) एक बहुराष्ट्रीय, सार्वजनिक क्षेत्र के एवं वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी हैं. यह एक सरकारी स्वामित्व वाला निगम हैं, जिसका मुख्यालय मुंबई में हैं. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का प्रचार वाक्य (Tag line) __________ हैं?





9. डाक विभाग ने भारत एवं अन्य किस देश के बीच कुल ईएमएस (Cool EMS) सेवा का आरम्भ किया हैं?





10. निम्नलिखित किस मंत्रालय ने अभी तक का पहला मनोवेज्ञानिक आघात, बाल संरक्षण एवं मानसिक बिमारी पर पहले राष्ट्रिय सम्मलेन का आयोजन किया?





11. चरक और नागार्जुन किसके दरबार की शोभा थे?





12. विक्रम संवत का आरम्भ हुआ –




13. मई 2015 में फोर्ब्स द्वारा जारी 2000 प्रभावशाली कंपनियों की सूची में भारत की कितनी कंपनियां शामिल है ?





14. वायुमण्डल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है?





15. भारत मे जनसंख्या भूगोल की नींव किसने रखी?





16. भारत के किस क्षेत्र में ‘फ़िरदौसी सिलसिला’ लोकप्रिय था?





17. ‘नोबेल पुरस्कार’ कब आरम्भ किये गये?





18. अनिश्चितता का सिद्धान्त किसने दिया ?





19. भारत में प्रथम स्वर्ण मुद्राएँ किन्होंने चलाईं?





20. हाल ही में अगरतला में त्रिपुरा के 16वें राज्यपाल के रूप में किन्होंने शपथ ग्रहण किया?





21. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक 2014 को 6 मई 2015 को पारित कहाँ किया गया ?





22. भारत ने अन्तरिक्ष जगत में पहला कदम कब रखा?



23. चाणक्य, जिन्हें कौटिल्य तथा विष्णुगुप्त के नाम से भी जाना जाता है, ने किसकी सहायता से भारत में मौर्य वंश की स्थापना की?





24. 5 सितम्बर किस रूप में मनाया जाता है?





25. क़ुतुबुद्दीन ऐबक ने अपनी राजधानी कहाँ बनाई थी?




26. 5 मई को भारतीय चिकित्सार परिषद अधिनियम, 1956 में बदलाव का उद्देश्य है ?




27. Black Hole सिद्धान्त का प्रतिपादन किन्होंने किया था?




28. आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटरों में किस संख्या पद्धति का उपयोग किया जाता है?




29. जीपीएस (iGPS) नेविगेशन प्रणाली विकसित करने वाली कंपनी सुसंगत Navigtion किसके द्वारा अधिग्रहीत कर ली गई है?




30. किस देश ने 5 मई 2015 की संसद ने देश की खुफिया सेवाओं को मजबूत करने के लिए एक निगरानी कानून को मंजूरी प्रदान दी ?




31. विषुव (Equinox) का तात्पर्य है –




32. पृथ्वी की वह स्थिति जब रात की लम्बाई अधिकतम होती है




33. किस मेघ के निर्माण के साथ फूलगोभी जैसा आकार सम्बद्ध है-




34. किस दूरसंचार कंपनी ने रात के दौरान देशभर में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग शुरू की है ?




35. यूरोपा नामक ग्रंथ किस भूगोलविद द्वारा लिखा गया?




36. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 मई से 19 मई के बीच तीन देशों का दौरा करेंगे । निम्न में से कौनसा देश दौरे में शामिल नहीं है ?




37. वन अनुसंधान संस्थान स्थित है?





38. किस फिल्म अभिनेता को हिट एंड रन केस में हाईकोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई ?




39. निम्न में से कौन-सी तैराकी की शैली नहीं है?




40. क्बांटम के खोजकर्ता कौन था ?




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ