1. निम्नलिखित में से किसे फ़रवरी 2018 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया गया हैं?
2. वह ब्याज दर जो एक बैंक दूसरी बैंक से (हमारे देश की केन्द्रीय बैंक नहीं) अल्पकालीन ऋण के लिए वसूलता हैं, _____ कहलाती हैं?
3. सेपा (SEPA) यूरोपीय यूनियन द्वारा बैंकिंग लेनदेन की सुलभता के लिए एकीकृत भुगतान पहल हैं. यह किस मुद्रा में परिवर्तनीय हैं?
4. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में ओडिशा और छत्तीसगण राज्यों के बीच ______ नदी जल के लिए चल रहे दीर्घकालिक विवाद के अधिनिर्णयन के लिए एक अधिकरण के गठन का निर्णय लिया हैं.
5. भारतीय अनुसंधान संगठन (इसरो) ने वर्ष 2020 में सूर्य के अध्ययन के लिए किस भारतीय मिशन के लोंच करने की योजना बनायी हैं?
6. किसी आपातकालीन स्थिति में जब अंतबेंकिय तरलता पूर्ण रूप से ख़त्म हो जाए तब बैंक, ‘मार्जिनल स्टेंडिंग फैसिलिटी (MSF)’ का उपयोग कर किससे उधार ले सकता हैं?
7. मुद्रा बैंक का उद्देश्य _______ हैं?
white Notes here if any
0 टिप्पणियाँ
if you have doubt any question ask in comment.