What's New

6/recent/ticker-posts

आदेश और रैंकिंग व्यवस्था तर्क अभ्यास सेट भाग 3 Order and Ranking Arrangement Reasoning Practice Set Part-3

1. एक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी बच्चों में से बबलू ऊपर से 16वें और नीचे से 29वें क्रम पर है। 6 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया और 5 परीक्षा में फेल हो गये। उस परीक्षा में कितने बच्चे थे?





2. बच्चों की एक कतार में मोनालिसा का क्रमांक ऊपर से 27वाँ और नीचे से 51वाँ है । बताएँ कि इस कतार में कुल कितने बच्चे हैं ?





3. लड़कों की एक पंक्ति में राजन दाईं ओर से 10वें स्थान पर है और सूरज बाईं ओर से 10वें स्थान पर। जब राजन और सूरज परस्पर स्थान बदल लेते हैं, तो सूरज का बाईं ओर से 27 वाँ स्थान हो जाता है। बताएँ कि राजन का दाईं ओर से कौन-सा स्थान होगा?





4. लड़कियों की एक पंक्ति में कमला आगे से 11वीं है। नीला, सुनीता से 3 स्थान आगे है जो ओगे से 22वीं है। इस पंक्ति में कमला और नीला के बीच कितनी लड़कियां हैं।





5. 25 बच्चों की एक पंक्ति में नयन दाएँ से 14वाँ है। पंक्ति में अरूण, नयन के बाएँ 3रा है। पंक्ति में बाएँ से अरूण का स्थान कौन-सा है ?





6. एक पंक्ति में बच्चे उत्तर की ओर मुँह किये हुए हैं। उनमें समीर बाएँ से 17वाँ तथा ज्योति के दाएँ दूसरा है जो कि उस पंक्ति के दाएँ से 15वाँ है, तो पंक्ति में कितने बच्चे हैं ?




7. एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुँह किये हुए 25 बच्चों में Q दाएँ छोर से 8वाँ है तथा Q और D के बीच 10 बच्चे हैं। बाएँ छोर से पंक्ति में D का स्थान क्या है ?





white Notes here if any

8. कुछ छात्र पंक्ति में खड़े हैं। दिलीप और हेमन्त के सात छात्रों ने अलग-अलग कर रखा है। अगर हेमन्त दाहिने सिरे से आठवाँ है तो दिलीप का बाएँ सिरे से क्या स्थान होगा?





9. एक कक्षा में बीजू ऊपर से 8वें स्थान पर है जबकि संजय नीचे से 29वें स्थान पर है। उस कक्षा में कुल कितने लड़के हैं?





10. उत्तराभिमुख बच्चों की एक पंक्ति में रितेश बाएँ छोर से 12वाँ है। सुधीर जो दाएँ छोर से 22वाँ है, रितेश से दाएँ वह 4था है। पक्ति में कुल कितने बच्चे हैं?





11. उत्तर की ओर मुँह किये हुए बच्चों की पंक्ति में मनीष, सुरेश के बाएँ 4था है, जो बाएँ छोर से 10वाँ है। निशा, सुरेश के दाएँ को दूसरी है, और पॉक्त के दाएँ छोर से 8वाँ है । पंक्ति में कुल कितने बच्चे हैं?





12. लड़कों की पंक्ति में अक्षय बायीं ओर से 16वाँ है और विजय दायीं ओर से 18वाँ है। अविनाश, अक्षय से दायीं ओर 11वाँ है और विजय से -3रा है। पंक्ति में कुल कितने लड़के हैं ?




13. श्याम का स्थान एक पंक्ति में बाएँ से 8वाँ है तथा मोहन का स्थान दाएँ से 9वाँ है। यदि उन दोनों के बीच 4 व्यक्ति और हो तो पंक्ति में कुल कितने लोग हैं। दोनों एक-दूसरे को Overlap नहीं करते हैं





14. उत्तर की ओर मुँह किये हुए लड़कों की एक पंक्ति में गणेश अक्षय के बाएँ को 7वाँ है। विजय जो पंक्ति के बाएँ छोर से 20वाँ है, अक्षय के दाएँ को 7वाँ है। यदि कमलेश जोकि गणेश के दाएँ को तीसरा है, पंक्ति के दाएँ छोर से 20वाँ है तो पंक्ति में कितने लड़के हैं?





15. लड़कों की एक पंक्ति में मोहन बाएँ छोर से 20वाँ है और दाएँ छोर से 12वाँ है। उस पंक्ति में प्रताप दाएँ छोर से 15वाँ है । प्रताप का बाएँ छोर से क्या स्थान होगा?





16. 40 विद्यार्थियों की एक पंक्ति में जब नितिन को उसके दाईं ओर 8 स्थान खिसका दिया जाता है तो उसका स्थान दाएँ ओर से 22वाँ हो जाता है। उसी पंक्ति में उसका वास्तविक स्थान बाएँ छोर से क्या होगा??





17. बच्चों की एक पंक्ति में श्रीनाथ बाएँ से 8वाँ है, यदि दाईं ओर 4 स्थान खिसकाया जाए तो वह संध्या जो दाएँ से 16वीं है, के बाएँ 3रा हो जाता है। पंक्ति में कुल कितने बच्चे हैं ?





18. यदि बच्चों की एक पंक्ति में जो उत्तर की ओर मुँह करके खड़े है, भरत दाएँ सिरे से 11वाँ है तथा समीर के दाएँ तीसरा है तथा समीर बाएँ सिरे से 15वाँ है, तो पंक्ति में कुल कितने बच्चे है





19. विद्यार्थियों की एक पंक्ति में गोपाल और स्वप्न के बीच 14 विद्यार्थी है, पंक्ति के दाएँ अंत से गोपाल 24वाँ स्थान पर है। यदि पंक्ति के बाएँ अंत से गोपाल स्वप्न से नजदीक है, तो स्वप्न पंक्ति के बाएँ अन्त से कितनी दूर है ?





20. 20 छात्रों की एक पंक्ति में R दाईं ओर से 5वें स्थान पर है तथा T बाईं ओर से 4ठे स्थान पर है, R और T के मध्य कितने छात्र है?





21. दक्षिण की ओर मुँह करके खड़े 25 बच्चों को एक पंक्ति में R दाएँ सिरे से 16वें क्रम पर है तथा B बाएँ सिरे से 18वें क्रम पर है, R और B के बीच कितने बच्चे हैं ?





22. पेड़ों की एक पंक्ति में एक पेड़ बाएँ छोर से 7वाँ और दाएँ छोर से 14वाँ है। पंक्ति में कुल कितने पेड़ है?



23. लड़कियों की एक पंक्ति में कमला बायीं ओर से 9वीं है और वीना दायीं ओर से 16वीं है। यदि वे अपने स्थानों को अदला-बदली कर ले तो कमला बायीं ओर से 25वीं हो जाती है। पंक्ति में कुल कितनी लड़कियाँ है ?





24. एक कक्षा में सफल हुए लड़कों की सूची में राजन का 11वाँ स्थान है और नीचे की ओर से वह 31वें स्थान पर है। तीन लड़कों ने परीक्षा ही नहीं दी और एक फेल हो गया था। कक्षा में कुल कितने छात्र हैं ?





25. 45 विद्यार्थियों की एक कक्षा में, एक बालक का बीसवां स्थान है। जब दो और बालक प्रवेश लेते हैं, तो वह एक स्थान नीचे हो जाते हैं। उसका अंत से नया स्थान क्या है ?




26. 40 बच्चों की एक कक्षा में सुनेत्र का स्थान ऊपर से आठवां है। सुजीत का स्थान सुनेत्र से पाँच स्थान नीचे है। नीचे से सुजीत का स्थान क्या है ?




27. एक सीधी पंक्ति में बारह व्यक्ति उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। L के बाएँ केवल पाँच व्यक्ति बैठे हैं। C तथा L के बीच केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। C के दाएँ दूसरे स्थान पर G बैठा है। G तथा M के बीच केवल पाँच व्यक्ति बैठ हैं। M तथा L के बीच कितने व्यक्ति बैठ हैं ?




28. उत्तर की ओर मुख करके खड़े बच्चों की एक पंक्ति में बायीं आरे से नीता का स्थान 15वां है। यदि वह दायीं ओर चार स्थान खिसक जाती है तो वह दायीं ओर से आठवीं हो जाती है। पंक्ति में कितने बच्चे हैं ?




29. उत्तर की ओर मुख किए हुए बारह व्यक्तियों की एक पंक्ति में पंक्ति के बायें छोर से पाँचवें स्थान पर P बैठा है। J तथा P के बीच केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। J के दायें दूसरे स्थान पर S बैठा है। S के दायें तीसरे स्थान पर बैठा है। 0 तथा P के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?




30. एक पंक्ति में मै दोनों सिरों से छठा हूँ तो पंक्ति में कुल कितने लड़के है?




31. किसी भी छोर से शुरू करने पर यदि किसी पंक्ति में आपका नंबर 11 वाँ है तो यह बताइए कि पंक्ति में कितने व्यक्ति हैं?




32. 3एक पंक्ति में रवि का स्थान दोनों छोर से 16वां है। उस पंक्ति में कितने लोग है ?




33. एक पंक्ति में राहुल प्रारंभ से 25 नंबर पर आता है, जबकि पीछे से 20 नंबर पर आता है तो बताइए कि पंक्ति में कुल कितने लोग है ?




34. एक लाइन में 16 व्यक्ति है जब राम अंतिम से 6 वे स्थान पर है, तब वह प्रारंभ से कौन से स्थान पर होगा ??




35. एक कक्षा में 39 बच्चे है, जिसमे उमा की रैंक, सीता से 7 स्थान आगे है, यदि सीता की रैंक अंतिम से 17 वें स्थान पर है, तब प्रारंभ से उमा की रैंक कौन से स्थान पर होगी ?




36. लडकियों कि एक पंक्ति में सीमा की रैंक बाएँ से 8 स्थान पर है तथा दायें से रीना 17 स्थान पर है, यदि वे दोनों एक - दुसरे के साथ अपनी जगह बदल लेते है और अब सीमा बाएँ से 14 स्थान पर है, तब उस पंक्ति में कुल कितने लडकियां है |।




37. लडको की एक पंक्ति में A बाएँ से 15 वाँ स्थान पर है तथा B दायें से 6 वाँ स्थान पर है | यदि A व B के बीच तीन लड़के है तो बताइए पंक्ति में कुल लडको की संख्या कितनी होगी ?




38. B से A बड़ा है परन्तु C से छोटा है | E से D छोटा है, परन्तु A से बड़ा है | यदि C आयु में D से छोटा है, तो आयु में सबसे बड़ा कौन है ?




39. पांच लडकियां एक मेज पर छायाचित्र खिचवाने के लिए बैठी है| सीमा, रानी के दांयी ओर तथा बिंदु के बांयी ओर है| मेरी, रानी के बांयी ओर है | रीटा, रानी और मेरी के मध्य में है| छायाचित्र में दांयी ओर से दुसरे स्थान पर कौन होगी?




40. पांच लडकियां एक मेज पर छायाचित्र खिचवाने के लिए बैठी है| सीमा, रानी के दांयी ओर तथा बिंदु के बांयी ओर है| मेरी, रानी के बांयी ओर है | रीटा, रानी और मेरी के मध्य में है|छायाचित्र में बांयी ओर से दुसरे स्थान पर कौन होगी?




41. एक कक्षा में, शैलेश ऊपर से 7वा है व अनुपम निचे से 18वा| यदि सुरेश जो अनुपम से 2 श्रेणी ऊपर है, तथा शैलेश 15 श्रेणी नीचे है, तो कक्षा में कुल कितने छात्र है?




42. पांच लोग आपकी ओर मुह करके एक पंक्ति में बैठे है | Y, X के बायीं ओर है; W, Z के दांयी ओर बैठा है| V, X के दांयी ओर बैठा है ओर W, Y के बांयी ओर| यदि Z पंक्ति के एक छोर पर बैठा है तो बीच में कौन बैठा है?




43. 30 बच्चो की एक कक्षा में सरन शीर्ष से 9 वे रैंक पर है| मनीष सरन से पांच रैंक निचे है| तल से मनीष की रैंक क्या है?




44. आशा गरिमा से भारी है| मीना जुली से हल्की है| पुनीता जुली से भारी है लेकिन गरिमा से हल्की| इन सबमे सबसे भारी कौन है ?




45. पांच व्यक्ति A, B, C, D व E आपके सामने मुह करके एक पंक्ति में इस प्रकार बैठे है की D, C के बायी ओर है और B, E के दांयी ओर है| A, C के दांयी ओर और B, D के बायीं ओर है| यदि E पंक्ति के एक छोर पर बैठा है तो पंक्ति के बीच में कौन बैठा है?




46. उमेश सतीश से लम्बा है, सुरेश लम्बाई में नीरज से छोटा है किन्तु उमेश से लम्बा है| उनमे सबसे लम्बा कौन है?




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ