15 वी-16 वी सदी भक्ति आंदोलन, सूफी आंदोलन और सिख धर्म
1. भक्ति आन्दोल का प्रारंभ किसने किया था ?
2. पंजाब मे भक्ति आन्दोल के अग्रदूत किसको माना जाता है ?
सिख गुरुओ का क्रम :-
1. गुरु नानक देव जी (1469-1539)
2. गुरु अंगद देव जी (1539-1552)
3. गुरु अमर दास जी (1552-1574)
4. गुरु रामदास जी (1574-1581)
5. गुरु अर्जुन देव (1581-1606)
6. गुरु हरगोविंद सिंह (1606-1645)
7. गुरु हरराय (1645-1661)
8. गुरु हरकिशन साहिब (1661-1664)
9. गुरु तेग बहादुर (1664-1675)
10. गुरु गोविंद सिंह (1675-1699))
1. गुरु नानक देव जी (1469-1539)
2. गुरु अंगद देव जी (1539-1552)
3. गुरु अमर दास जी (1552-1574)
4. गुरु रामदास जी (1574-1581)
5. गुरु अर्जुन देव (1581-1606)
6. गुरु हरगोविंद सिंह (1606-1645)
7. गुरु हरराय (1645-1661)
8. गुरु हरकिशन साहिब (1661-1664)
9. गुरु तेग बहादुर (1664-1675)
10. गुरु गोविंद सिंह (1675-1699))
3. गुरु नानक देव जो की सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु थे, इनका जन्म कहा हुआ था ?
नोट्स :- गुरु नानक देव का जन्म तलवंडी (ननकाना) वर्तमान मे पंजाब पाकिस्तान मे है ।
4. " गुरु का लंगर " की प्रथा किस सिख गुरु ने शुरू की थी ?
5. किस सिख गुरु ने गुरुनानक देव की जीवनी को लिखा है ?
6. गुरुनानक देव किसके समकालीन थे ?
7. सिख संप्रदाय की स्थापना किस काल मे हुई थी ?
8. गुरुनानक का उत्तराधिकारी कौन था ?
9. गुरु मुखी लिपि की शुरुवात किस गुरु के समय हुई थी ?
10. सीक्खो के तीसरे गुरु कौन हुए थे ।
11. किस सिख गुरु ने 22 गद्दियों की स्थापना करके महंतों को स्थापित किया था ?
12. पंजाब मे अमृतसर शहर किसने बसाया था ?
गुरु रामदास ने सीखो के 4 थे गुरु थे ।
13. आदि ग्रंथ या गुरु ग्रंथ का संकलन किसने किया है ?
नोट्स :- गुरु गोविंद सिंह सिक्ख धर्म के 10 वे गुरु थे जिनको सच्चा पासा कहा जाता है । ओर इन्होंने ही नाम मे सिंह लगाने की प्रथा शुरू की थी।
इनकी हत्या जहागिर ने कर दी थी ।
इनकी हत्या जहागिर ने कर दी थी ।
14. अकाल तख्त का निर्माण किसने किया था ?
गुरु हरगोविंद ने ही सुरछा के लिए सैनिकों को बनाया था ।
15. किस गूरु ने अमृतसर मे "हरमन्दर साहेब " का निर्माण कराया था ?
16. कबीर के गूरु कौन थे ?
17. महाराष्ट्र मे भक्ति आंदोलन किसने शुरू किया था ?
18. कबीर का जनम कहा हुआ था ?
19. चैत्नय महाप्रभु किस संप्रदाय के थे ?
20. पुष्टि मार्ग के दर्शन की स्थापना किसने की थी ?
21. किस संत ने ईश्वर को प्राप्त करने के लिए नर्तया ओर गीतों को माध्यम बनाया ।
22. अद्वेतवाद का सिद्धांत किसने दिया था ?
23. गीत गोविंद किसके द्वारा लिखी गई है ?
24. शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु कौन थे
25. बीजक किसकी रचना है ?
26. गुरु नानक का धर्म उपदेश क्या था ?
नोट्स :- भक्ति आंदोलन के समय असम मे " शंकरदेव " ने धर्म प्रचार किया था।
27. खड़ी बोली का जनक किसको माना जाता है ?
28. सूफी सिलसिला किस धर्म से संबंधित है ?
29. वह सूफी संत कौन थे?जो मानते थे,की भक्ति संगीत ईश्वर के निकट जाने का रास्ता है ?
मुइनउद्दीन चिश्ती ने ही " भारत मे चिश्ती " शीलसिले की शुरुवात की थी ।
1 टिप्पणियाँ
Good
जवाब देंहटाएंif you have doubt any question ask in comment.